दिल्ली के जाफराबाद इलाके से दिलदहला देना वाला मामला सामने आया है..जहां हत्यारे ने ही घर में तीन कत्ल किए फिर खुद को भी शूट कर लिया..दरअसल हत्यारा कोई और नहीं बल्कि घर का ही मुखिया था..
जानकारी के मुताबिक जाफराबाद इलाके में रहने वाले इसरार अहमद नाम के एक आदमी ने पहले अपनी पत्नी और 2 बेटियों की हत्या की फिर खुद को भी गोली मार कर खत्म कर दिया..यानि एक ही घर से चार लाशें मिली है…

इसरार एक व्यापारी था..हैरानी की बात ये कि घर के बाहर व्यापारी के दो बेटे भी मौजूद थे..लेकिन उसने उन्हें कुछ नहीं किया..फिर ऐसा क्या हुआ कि इसरार ने सिर्फ अपनी दोनों बेटियों और पत्नी का कत्ल किया..
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है..लेकिन अब तक की जांच में सिर्फ इतना सामने आया कि परिवार के तीनों सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया..जिसके बाद व्यापारी ने खुद को भी गोली मार ली..

दिल्ली में इससे पहले भी ऐसी वारदातें देखी गई है..जहां परिवार के ही किसी सदस्या ने अपने परिवार के दूसरे सदस्य की हत्या कर दी हो..अभी मामले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है..