नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को अमेरिका में दिलदहाला देने वाला हादसा हुआ है। यहां के न्यू ऑरलियन्स शहर में एक ट्रक भीड़ में घुस गया। चालक ने ट्रैक के पहियों से लोगों को रौंद डाला। जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से अधिक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी चालक पर फायरिंग करने का भी आरोप है। फिलहाल अमेरिका पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।
भीड़ में घुसा ट्रक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई है। आयोजन के कारण वहां हजारों लोग मौजूद थे। जश्न के बीच चालक तेज रफ्तार ट्रक को भीड़ के अंदर दाखिल करता है। ट्रैक की चपेट में आने से 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 10 की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिसमें कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की
एक न्यूज ने गवाहों का हवाला देते हुए बताया कि एक ट्रक तेज गति से भीड़ में घुस गया था, जिसके बाद चालक ने बाहर निकलकर बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि चालक की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस घटना को लेकर न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने सीबीएस न्यूज को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि एक कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मारी होगी। चोटों के बारे में पता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है।
ऑरलियन्स में इमरजेंसी जैसे हालात
प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और कई सोशल मीडिया पोस्ट से ये बात सामने आई है कि हादसा बहुत ही भीषण था। हादसे के बाद कई वीडियो फुटेज और तस्वीरों भी सामने आई हैं। इनमें पुलिस की गाड़िया, एंबुलेंस चौराहे के आसपास खड़े दिखाई दिए। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वो अभी इस क्षेत्र में यात्रा करने से बचें। ऑरलियन्स में हादसे के बाद हुई गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यव्स्था बढ़ा दी गई है। ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल ऑरलियन्स में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं।
आतंकी हमला
न्यू ओर्लियंस के मेयर ने कहा कि नए साल के दिन भीड़ में ट्रक घुसने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना ‘आतंकवादी हमला’ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की तेज रफ्तार गाड़ी आई और भीड़ पर चढ़ा दी। लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। न्यू ओर्लियंस पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि एक वाहन ने लोगों के समूह में घुसकर कुचल दिया। हालांकि, इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन नहीं किया जा सका है।