Amethi : अमेठी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने ख़ुद ही FIR दर्ज कर तहरीर भी ख़ुद ही लिखी और मृतक के पिता से जबरन साइन करा लिया। यह घटना उस समय सामने आई जब मृतक के पिता ने पुलिस की इस काली करतूत का पर्दाफाश किया।
अनपढ़ पिता से करवा लिए साइन
जानकारी के मुताबिक, अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की हत्या के बाद पुलिस ने बिना पीड़ित परिवार की सहमति के खुद FIR तैयार की और उसी पर अनपढ़ पिता से साइन करवा लिए। बता दें, कि पिता को यह भी नहीं पता FIR किसके नाम दर्ज कर रहे हैं,
अमेठी हत्याकांड पर NEWS1 इंडिया पर बड़ा खुलासा
पूरे परिवार के हत्याकांड पर अमेठी पुलिस का खेल
अमेठी पुलिस ने खुद दर्ज कर लिया FIR
खुद तहरीर लिखी और अनपढ़ पिता से साइन करा लिया
पिता को यह भी नहीं पता किसके नाम दर्ज कर रहे हैं FIR
News1 इंडिया पर बोला पीड़ित पिता :
“किसके… pic.twitter.com/fhItHc6Muq
— News1India (@News1IndiaTweet) October 4, 2024
पीड़ित परिवार का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें वास्तविक घटना की तहरीर देने का मौका ही नहीं मिला और पुलिस ने जो कहानी तैयार की, उसी पर हस्ताक्षर करा लिए। इस घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है, और पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही उनका कहना है कि Amethi एसपी अनूप सिंह पूरे मामले में बोलने से बच रहे हैं.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अपराधियों को बचाने और अपनी सुविधा के हिसाब से कहानी बनाने की कोशिश की। इस घटना के बाद मामले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है, और उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की अपील की गई है।
अधिकारियों का बयान आया सामने
जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी, और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।