Amethi News : पुलिस ने ख़ुद दर्ज की FIR, ख़ुद ही लिखी तहरीर और करा लिया साइन… पिता ने खोल दी पुलिस की काली करतूत

Amethi के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की हत्या के बाद पुलिस ने बिना पीड़ित परिवार की सहमति के खुद FIR तैयार की और उसी पर अनपढ़ पिता से साइन करवा लिए।

Amethi : अमेठी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने ख़ुद ही FIR दर्ज कर तहरीर भी ख़ुद ही लिखी और मृतक के पिता से जबरन साइन करा लिया। यह घटना उस समय सामने आई जब मृतक के पिता ने पुलिस की इस काली करतूत का पर्दाफाश किया।

अनपढ़ पिता से करवा लिए साइन 

जानकारी के मुताबिक, अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की हत्या के बाद पुलिस ने बिना पीड़ित परिवार की सहमति के खुद FIR तैयार की और उसी पर अनपढ़ पिता से साइन करवा लिए। बता दें, कि पिता को यह भी नहीं पता FIR किसके नाम दर्ज कर रहे हैं,

पीड़ित परिवार का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें वास्तविक घटना की तहरीर देने का मौका ही नहीं मिला और पुलिस ने जो कहानी तैयार की, उसी पर हस्ताक्षर करा लिए। इस घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है, और पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही उनका कहना है कि Amethi एसपी अनूप सिंह पूरे मामले में बोलने से बच रहे हैं.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अपराधियों को बचाने और अपनी सुविधा के हिसाब से कहानी बनाने की कोशिश की। इस घटना के बाद मामले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है, और उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की अपील की गई है।

अधिकारियों का बयान आया सामने

जिसके बाद अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी, और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version