Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
35 की उम्र में 45 बार कर चुका है चोरी ,पुलिस ने ढीठ चोर कहकर नवाजा

35 की उम्र में 45 बार कर चुका है चोरी ,पुलिस ने ढीठ चोर कहकर नवाजा

भिवानी। भिवानी सीआईए-2 पुलिस ने एक ऐसे ढीठ चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो जेल से छूटते ही चोरी करने लगता है। पुलिस ने आरोपित से 20 तोले सोने के जेवर व 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। ये चोर घर, दुकान, आंगनबाड़ी सहित गलियों में हर छोटे बड़े सामान की चोरी करता था।

पुलिस गिरफ्त में आया नवीन नामक व्यक्ति ढीठ चोर है। यह 35 साल की उम्र में 45 बार चोरी कर चुका है तथा खास बात ये है कि खुद चोर होते हुए भी आरोपित नवीन किसी और पर भरोसा नहीं करता तथा हमेशा अकेला चोरी करता है। चोरी भी ऐसी कि सोने से लेकर लोहे की चाबी तक को नहीं छोड़ता। बताया जाता है कि ये चोर अपनी विक्की लेकर निकलता और हर रोज चोरी का टारगेट लेकर उसे पूरा करता। ये गलियों से लेकर दुकान, मकान, आंगनबाड़ी व प्याऊ तक में चोरी करता था। कभी कहीं कुछ भी चोरी को नहीं मिलता तो किसी ना किसी बाइक का तेल ही चुरा लेता।

भिवानी सीआईए-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव ढ़ाणा नरसाण निवासी नवीन चोरी का आदी है। जो जेल से छूटते ही फिर चोरी करने लगता है। उन्होंने बताया कि आरोपित नवीन जनवरी माह में जेल से छुटा तथा 7-8 माह में इसने गलियों, दुकानों, मकानों, आंगनबाड़ी व प्याऊ से 20 तोले सोना, 50 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, गेहूं, एलईडी बल्ब, इलेक्ट्रिक स्कूटी, सीसीटीवी, केबल, टूल कीट सहित दुकानों व घरों की चाबियां तक चुराई हैं। उन्होंने बताया कि नवीन ने चोरी की 12 वारदात कबूली हैं और इससे पहले भी नवीन पर चोरी के 30 मामले दर्ज हो चुके हैं।

Exit mobile version