भिवानी जिला के गांव आसलवास दुबिया निवासी सज्जन की पत्नी की मौत करीब 10 महीने पहले हुई थी। सज्जन की शिकायत के मुताबिक उसकी पत्नी की मौत सरकारी गाड़ी से कुचले जाने की वजह से हुई थी। जब महिला के पति ने पुलिस को इसकी शिकायत दी तो पुलिस ने चालक कार्रवाई करने की बजाए बयान को तोड़-मोड़ कर गलत कार्रवाई की। युवक पिछले करीब दस माह से न्याय के लिए भटक रहा है। अंत में महिला के पति ने गृह मंत्री अनिल विज व एसपी से शिकायत कर न्याय मांगा है।
दरअसल आसलवास दुबिया निवासी सज्जन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 14 सितंबर 2021 को वह अपनी पत्नी सुनीता को लेकर बेटे मनजीत की बाइक पर दवाई दिलवाने के लिए भिवानी आ रहा था।
इसी दौरान गांव कुसुंभी मोड़ के समीप तेज गति से आ रही एक हरियाणा सरकार लिखी गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। जिसमें वह उसकी पत्नी सुनीता व बेटा मनजीत घायल हो गए।
सीएम विंडों पर भी दी शिकायत
इसके बाद तीनों को सामान्य अस्पताल ले जाया गया। वहां से तीनों रोहतक पीजीआइ रैफर कर दिया। परंतु 20 सितंबर 2021 को उसकी पत्नी सुनीता की पीजीआई में मौत हो गई। जानकारी के मुताबित पुलिस ने महिला की मौत से पहले बयान दर्ज किए थे।
जिसमें युवक के दवारा सरकारी गाड़ी की टक्कर लगने से हादसा होने की बात साफ शब्दों में कही थी। लेकिन पुलिस ने सरकारी गाड़ी के चालक व अधिकारी का बचाव करने के लिए यह हादसा सांड से टक्कर होने का दिखा दिया।
सज्जन ने बताया कि वह अनेक बार सीएम विंडों पर शिकायत लगा चुका है तथा कई बार एसपी से मिला। लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं। सज्जन ने अब गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई है। उसने मामले की जांच कर चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़े-14 साल बाद जेल से बाहर आएंगे बाहुबली बृजेश सिंह, मुख्तार पर हमले के मामले में मिली जमान