नई दिल्ली। दिल्ली हो या नोएडा आए दिन ट्रैफिक को लेकर कई खबरें सामने आती हैं लेकिन इस हादसे ने तो दिल्ली के पुलिस वालो को चौकन्ना कर दिया। जी हां दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं है यह मामला दिल्ली के कैंट इलाके से सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस को ड्राइवर ने कार की बोनट पर 800 मीटर तक घसीटा ।
दिल्ली पुलिस ने बयान देते हुए कहा कि यह घटना कल सुबह 10:10 की है एएसआई हनुमान सहाय और हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह एयरपोर्ट होटल के पास आईजीआईए टर्मिनल-1 पर जांच कर रहे थे. उन्होंने अर्टिगा कार के ड़्राइवर से लाइसेंस मांगा तो उसने कहा कि मेरे सारे डॉक्यूमेंट कोर्ट में जमा है। इतना कह कर ड़्राइवर गाड़ी में बैठने का बहाना कर ट्रैफिक कर्मचारियो की ओर तेज रफ्तार में गाड़ी बढ़ा देता है।
पुलिस ने आगे यह भी बताया कि एएसआई हनुमान सहाय तो बच गए लेकिन हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह उस दौरान कार के बोनट पर गिर गए जिससे कांस्टेबल 800 मीटर तक घसीटते चले गए। अन्य टैक्सी ड्राइवरों ने आरोपी को रोकने की काफी कोशिश की आरोपी नहीं रुका फिर एएसआई हनुमान सहाय ने पीसीआर को बुलाया और नजदीकी पुलिस ने पहुंच कर कार ड्राइवर को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी का नाम राशिद अली बताया गया है मेरठ का रहने वाला है हादसे के दौरान हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह के हाथ की उंगली में काफी चोट आई है।