Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ा हमला, दो जगहों पर ऑपरेशन, 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने दो ऑपरेशनों में 22 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ। पुलिस को जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अभियान जारी है।

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी मिले हैं।

दो जगहों पर ऑपरेशन, 22 नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों ने बताया कि इस ऑपरेशन को दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया। बीजापुर में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया, जबकि कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें भारी नुकसान होने की आशंका है। यह कार्रवाई बीजापुर के गंगालूर इलाके में हुई, जहां पहले भी कई बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। बीजापुर जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है और बताया कि अभी भी कुछ इलाकों में ऑपरेशन जारी है।

नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर के गंगालूर इलाके के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को इलाके में भेजा गया। जब जवान जंगल में पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया।

ये भी पढ़ें:Meerut Murder Case: किसने पड़ोसियों से कहा “पापा ड्रम में हैं” जिससे खुला खौफ़नाक हत्या का राज

नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार कार्रवाई

बीजापुर का यह इलाका नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है। यहां पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। हाल ही में इस इलाके में जवानों ने 31 नक्सलियों को भी मार गिराया था। इस बार की कार्रवाई से भी नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

बीजापुर में हुई इस ताजा मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, वहीं डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के एक जवान ने भी वीरगति प्राप्त की। सुरक्षाबलों का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि इस इलाके से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया किया जा सके।

Exit mobile version