गाजीपुर के आरटीओ कार्यालय में दलालों को बोलबाला है। इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने औचक छापेमारी की। जिला प्रशासन के पास शिकायत गई कि सभी काउंटरों पर परिवार दलालों का जमावड़ा आए दिन लगा रहता है। जिसके चलते आम जन की की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पता है।
जिला प्रशासन की छापेमारी
इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को काफी समय से दे जा रही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आज एडीएम वित्त अरुण कुमार सिंह और एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के द्वारा औचक छापेमारी किया गया। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस दौरान एक दलाल को पकड़ा भी गया था। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी दलाल पुलिस को चकमा देकर निकल गया।
पुलिस को चकमा देकर फरार दलाल
एडीएम अरुण कुमार सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो, उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि आरटीओ ऑफिस में दलालों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। इसी सूचना पर उन्होंने आवश्यक छापेमारी किया है, कई काउंटर पर उन्होंने घंटा से जांच भी किया है। इस दौरान एक दलाल उनकी पकड़ में भी आया लेकिन वह दलाल एडीएम, एसपी ग्रामीण के साथ ही शहर कोतवाल के साथ भारी पुलिस फोर्स को चकमा देते हुए गायब हो गया।
एआरटीओ सौम्या पांडे से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि दलालों की जानकारी पर छापेमारी किया गया है। हालांकि, इस छापेमारी में और क्या किया गया है? उन्हें जानकारी नहीं है। क्योंकि वह भी अपने कार्यालय में नहीं थी, वह छापेमारी के अंतिम वक्त में कार्यालय पहुंची हैं।