Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
हरिद्वार: ओवरटेक के विवाद में कार सवारों ने बस ड्राइवर को पीटा,

हरिद्वार: ओवरटेक के विवाद में कार सवारों ने बस ड्राइवर को पीटा, बस रोके रखने पर यात्री भड़के, बस पर चढ़कर किया हंगामा

हरिद्वार: कभी कभी छोटी से छोटी बात भी लड़ाई में बदल जाती है. ऐसा ही एक मामला रुड़की शहर से सामने आया है. यहां रोडवेज बस को गलत साइड से ओवरटेक करते समय कार साइड से जा टकराई. खुद की गलती के बाद भी कार सवारों ने बस चालक को जिम्मेदार ठहरा दिया. कार सवारों ने बस को रोका और रोडवेज बस की चाबी निकाल ली. जिसके बाद बस चालक से मारपीट भी की गई. बस चालक, परिचालक व यात्रियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस द्वारा बस को रोके रखने पर यात्री भड़क गए. बाद में पुलिस ने तहरीर लेकर बस को जाने दिया.

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज निवासी भगवानपुर बस संचालक सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह यात्रियों को लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था. जब वह दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आरआर सिनेमा के पास पहुंचे तो अचानक ही एक कार गलत साइड से ओवर टेक करती हुई निकली. इसके बाद कार रोडवेज की बस से टकरा गई. बल्कि कार सवारों ने अपनी गलती निकालते हुए भला बुरा बोल दिया.

सतेंद्र कुमार ने बताया कि यह लोग एक राजनीतिक पार्टी के गाडि़यों के काफिले में शामिल थे. बाद में कार सवारों ने मलकपुर चुंगी के समीप बस को रुकवा दिया. बस के रुकते ही कार सवार बस में चढ़ गए. उन्होंने बस चालक सुनील कुमार के साथ मारपीट की. इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिस का एएसआई आ गया. उन्होंने ड्राइवर को बस कोतवाली रुड़की ले जाने को कहा. इसके साथ ही कार सवारों को भी कोतवाली चलने के लिए कहा.

फिर बस पर चढ़कर किया हंगामा

परिचालक ने बताया कि वह तो कोतवाली आ गए, लेकिन कार सवार नहीं आए। करीब एक घंटे तक बस को कोतवाली में रोके रखने पर यात्री भड़क गए। यात्रियों का कहना था कि जिनकी गलती थी, जिन्होंने मारपीट की उनका कुछ पता नहीं है। बस को अनावश्यक रूप से रोका हुआ है। यात्रियों की नाराजगी और परेशानी को देखते हुए पुलिस ने बस को जाने दिया। पुलिस ने परिचालक से शिकायती पत्र ले लिया है.

इसे भी पढ़ें – भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर से ठगी के आरोपी दुर्गेश की बढ़ी मुश्किलें, अब उस पर लगा ये नया आरोप

Exit mobile version