Kathua dead bodies found जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाके में शनिवार को एक झरने के पास तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। अधिकारियों के मुताबिक, ये तीनों लोग पांच मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार इलाके में एक शादी समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे। मृतकों की पहचान दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और 15 वर्षीय वरुण सिंह के रूप में हुई है।
ड्रोन से मिले शव, हत्या की आशंका नहीं
पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन की मदद से मल्हार क्षेत्र के ईशू नाला में इन तीनों के शव पाए गए। चूंकि शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले, इसलिए शुरुआती जांच में हत्या या आतंकवादी हमले की आशंका को खारिज कर दिया गया है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
रास्ता भटकने के बाद लापता हुए थे तीनों
अधिकारियों के अनुसार, दर्शन के भाई बृजेश की शादी थी, और ये तीनों शाम करीब साढ़े पांच बजे दुल्हन के घर के लिए रवाना हुए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे दर्शन ने अपने घर पर आखिरी बार फोन किया था और बताया था कि वे रास्ता भटक गए हैं। इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ।
जब ये तीनों रातभर घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। इलाके में पहले भी आतंकवादी गतिविधियां हो चुकी हैं, इसलिए सेना और पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। पिछले साल इसी इलाके में सेना के एक वाहन पर हमला हुआ था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे।
विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “तीन आम नागरिक लापता हुए हैं, और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।”
पहले भी हो चुकी हैं रहस्यमयी मौतें
इस घटना से पहले, 16 फरवरी को बिलावर के कोहाग गांव में दो ग्रामीणों, शमशेर (37) और रोशन (45), के शव मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसी तरह, पिछले दो सालों में इस इलाके में कई आतंकी हमले हो चुके हैं।
आतंकवादियों की साजिश का शक
भाजपा प्रवक्ता आरएस पठानिया ने आरोप लगाया कि यह हत्याकांड आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिया गया हो सकता है। उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया साक्ष्य यही इशारा कर रहे हैं कि यह एक सुनियोजित आतंकवादी हमला था। लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को सजा मिले।”
इलाके में बढ़ रही हैं आतंकी घटनाएं
इस क्षेत्र में आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी बताई जा रही है। हाल ही में कई नागरिकों को भी रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाया गया था। स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि आतंकवादी अब अकेले व्यक्तियों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन शुरुआती जांच में हत्या या आतंकवादी हमले की आशंका नहीं जताई गई है, अब पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।