कोल्हापुर में नाबालिग रेप मर्डर केस सुलझा भांजी की रेप के बाद की हत्या मामा निकला दरिंदा

Rape Murder: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बलात्कार का मामला पुलिस ने सुलझाया है। CCTV कैमरे ने हत्यारोपी को मृतका का अपना बताया। पुलिस आरोपी को खोज रही है।

Kohlapur

Kohlapur Rape Case: महाराष्ट्र के Kohlapur में 10 साल की बच्ची की उसके मामा ने हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया था। दुष्कर्म के बाद उसने अपनी भांजी की गला घोंटकर हत्या कर दी। 2 दिन से लापता बच्ची का शव कल रात कोल्हापुर के शिये गांव के एक खेत में मिला। आरोपी का नाम दिनेश कुमार साहा है, जो दूर के रिश्ते में बच्ची का मामा है। जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने आरोपी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है।

डॉग स्क्वॉड ने बच्ची का शव बरामद किया

एसपी महेंद्र पंडित ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान कुल 6 संदिग्धों से पूछताछ की थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में आरोपी नजर आया। पीड़िता का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। यह परिवार पिछले साल ही Kohlapur के शिये गांव में रहने आया था। मृतका के पिता MIDC में काम करते हैं। आरोपी भी 3 महीने से उनके साथ रह रहा था। लड़की परसों दोपहर लापता हो गई थी और कल रात पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से लड़की को खोज निकाला, लेकिन उसका शव खेतों में मिला। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और रेप-मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र में एक हफ्ते में तीसरा मामला

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में महाराष्ट्र में रेप के 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक में पीड़िता की हत्या कर दी गई। पहला मामला ठाणे के बदलापुर में सामने आया, जहां स्कूल के सफाई कर्मचारी ने 2 लड़कियों के साथ यौन शोषण किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर गुस्साई भीड़ ने हंगामा किया तो सरकार एक्शन मोड में आई। मामले की अब एसआईटी जांच कर रही है और हाईकोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

दूसरा मामला मुंबई का है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर 13 साल की लड़की से दोस्ती की और उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया। तीसरा मामला पिछले दिनों कोल्हापुर में सामने आया, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया।

Uttar Pradesh : पहले पूछा नाम फिर मारा थप्पड़ और फिर बुरी तरह ज़लील किया, लखनऊ में ज़ोमेटो डिलिवरी बॉय हुई अजीब हरकत

एमवीए ने 24 अगस्त को बंद का आह्वान किया

बता दें कि Kohlapur बलात्कार हत्या का मामला ऐसे समय में हुआ है जब महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने पहले 2 घटनाओं के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। एमवीए ने लोगों से 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद रखने की अपील की है।

Exit mobile version