Relationship turns violent: राजस्थान के कोटा जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां पति ने शक के चलते अपनी पत्नी और उसके कथित दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना में बीच-बचाव करने आई महिला की मां भी घायल हो गईं। पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है।
ससुराल में हुआ खूनी हमला
पुलिस के अनुसार, बोरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली रेखा रानी कुशवाह की शादी बारां जिले के अंता थाना इलाके के नागदा निवासी चंद्रप्रकाश कुशवाह से हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी वजह से रेखा अपनी मां रुक्मणी के पास मंडीपाड़ा में आकर रहने लगी थी।
शनिवार (20 सितंबर) को चंद्रप्रकाश अचानक कोटा आया और उसने रेखा को दीपक कुशवाह के साथ देखा। गुस्से में आकर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
बचाने आई मां भी हुई घायल
हमले के दौरान रेखा की मां रुक्मणी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन चाकू के वार से वे भी घायल हो गईं। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल रेखा और दीपक को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दीपक को मृत घोषित कर दिया। रेखा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
हत्या का मुकदमा, आरोपी की तलाश
थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी चंद्रप्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
वारदात के समय रेखा और दीपक की चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और एफएसएल समेत अन्य टीमों को जांच के लिए लगाया गया है।
यह घटना रिश्तों में विश्वास की कमी और शक से उपजे खतरनाक अंजाम को दिखाती है। पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है, जबकि घायल महिला की जिंदगी अभी खतरे में है।