Mahi Vij Divorce News: टेलीविजन जगत के सबसे लोकप्रिय और ‘पावर कपल’ माने जाने वाले जय भानुशाली और माही विज ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। पिछले काफी समय से उनके रिश्ते में अनबन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब खुद इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी कर अपने तलाक पर मुहर लगा दी है। शादी के करीब 15 साल बाद लिए गए इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया है। हालांकि, अपने साझा बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि वे भले ही पति-पत्नी के रूप में अलग हो रहे हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
कहानी में कोई विलेन नहीं: एक गरिमापूर्ण विदाई
जय और माही ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए लिखा कि यह निर्णय आपसी समझ और शांति के साथ लिया गया है। उन्होंने अपने नोट में कहा, “आज हम जिंदगी के इस सफर में अलग-अलग रास्ते चुनने का फैसला कर रहे हैं, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। हमारी इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और न ही इस फैसले के पीछे कोई नकारात्मकता है।”
कपल ने आगे अपील की कि उनके इस व्यक्तिगत निर्णय को ‘ड्रामा’ के रूप में न देखा जाए। उन्होंने अपनी मानसिक शांति और सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए यह कदम उठाया है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में भी अच्छे दोस्त बने रहेंगे।
बच्चों की परवरिश रहेगी पहली प्राथमिकता
इस Mahi Vij अलगाव का सबसे महत्वपूर्ण पहलू उनके तीन बच्चे—तारा, खुशी और राजवीर हैं। जय और माही ने स्पष्ट किया कि तलाक के बाद भी वे अपने बच्चों के लिए “बेस्ट पैरेंट्स” बने रहेंगे। बता दें कि इस जोड़े ने 2017 में खुशी और राजवीर को गोद (फोस्टर) लिया था, जबकि 2019 में उनकी जैविक बेटी तारा का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि वे को-पैरेंटिंग के जरिए बच्चों के भविष्य के लिए हर जरूरी जिम्मेदारी साथ निभाएंगे।
फिल्मी रही है प्रेम कहानी
Mahi Vij की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। 2010 में उन्होंने एक निजी समारोह में गुपचुप तरीके से शादी की थी और बाद में 2011 में इसे सार्वजनिक किया। उनके बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो जय फिलहाल कई रियलिटी शोज होस्ट कर रहे हैं, जबकि माही ने हाल ही में ‘सहर होने को है’ सीरियल से टीवी पर वापसी की है।



