Mumbai : नाबालिग लड़की की फेक अश्लील तस्वीरे की वायरल, मुकदमा दर्ज

Mumbai : मुंबई में एक लड़के ने नाबालिग लड़की की फेक अश्लील फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, और दूसरे लड़के ने इन तस्वीरों को आगे शेयर किया।

Mumbai

Mumbai : नवी मुंबई के एक स्कूल के 12वीं  क्लास के दो  स्टूडेंट्स ने अपनी ही 15 साल क्लासमेट लड़की की अश्लील फ़ोटोज़  के साथ  छेड़छाड़ करके  उन फ़ोटोज़ को इंस्टाग्राम पर साझा करने का केस दर्ज किया गया है । यह घटना 3 अक्टूबर को तब सामने आई जब पीड़िता को एक दूसरी क्लासमेट ने वायरल तस्वीर के बारे में बताया।

बता दें पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (posco)अधिनियम धाराओं के तहत एक केस दर्ज किया है। इन आरोपों में मानहानि, यौन उत्पीड़न और नाबालिग की गरिमा को ठेस पहुंचाना शामिल है। पुलिस ने इस मामले मेंं एक आरोपी की पहचान 17 साल के नाबालिग के तौर पर की है, जबकि दूसरे की उम्र 18 साल है।

यह भी पढ़े : आलिया और जिगरा मूवी ट्रोल पर भड़के कारण जौहर, दिया करारा जवाब

मामले की गंभीरता

इस घटना ने ऑनलाइन सुरक्षा और किशोरों के बीच साइबर बुलिंग की बढ़ती समस्या को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं । पुलिस ने नाबालिगों की संलिप्तता और पीड़ित को होने वाले संभावित भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक नुकसान की वजह से मामले गंभीरता से लिया है।

Exit mobile version