पानीपत सीरियल चाइल्ड मर्डर केस, क्या खूबसूरती की सनक ने बनाया कातिल,चार मासूमों की डूबाकर की हत्या

पानीपत की पूनम ने अपनी सुंदरता को लेकर उपजी सनक में चार साल में चार मासूमों को पानी में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और उसने सभी हत्याओं को स्वीकार कर लिया है।

Panipat Poonam serial murder case

Panipat Serial Child Murder Case: पानीपत में सामने आए इस दिल दहला देने वाले मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने 32 वर्षीया पूनम नाम की महिला को परिवार के चार मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, साल 2023 से 2025 के बीच पूनम ने अपने तीन साल के बेटे शुभम समेत रिश्तेदारों के तीन और बच्चों की जान पानी में डुबोकर ले ली।

पूछताछ में उसने इन सभी वारदातों को स्वीकार कर लिया है। जांच में सामने आया कि पूनम को अपने रूप और सुंदरता को लेकर बेहद अजीब और खतरनाक जुनून था। वह नहीं चाहती थी कि परिवार में कोई लड़की या बच्चा उससे ज्यादा सुन्दर दिखे। पुलिस का कहना है कि इसी सनक ने उसे अपने ही बेटे और परिवार की तीन अन्य बच्चियों की हत्या करने के लिए उकसाया। शक से बचने के लिए उसने अपने बेटे शुभम को भी मौत के घाट उतार दिया।

कैसे हुआ घटना का खुलासा

घटना का खुलासा तब हुआ, जब 1 दिसंबर को विवाह समारोह के दौरान जेठ की बेटी विधि अचानक लापता हो गई। परिवार की महिलाओं को उस समय शक हुआ जब उन्हें स्टोर रूम बाहर से बंद मिला। दरवाजा खोलते ही अंदर पानी से भरे टब में विधि का शव मिला और पूनम के कपड़े भीगे हुए पाए गए। उसी क्षण परिवार को लगा कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं है। पता चला कि विधि के साथ हुए हादसे से पहले भी दो बच्चियों और पूनम के अपने बेटे की मौत इसी तरह पानी में डूबने से हुई थी। पहले इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना माना गया, लेकिन विधि की मौत के बाद शक गहराया और पुलिस जांच शुरू हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर पूनम टूट गई और चारों हत्याओं का सच बता दिया।

पूनम का दावा उस पर युवक की आत्मा

परिवार के लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि पूनम का संपर्क उत्तर प्रदेश के कैराना के एक तांत्रिक से था, और वह अक्सर दावा करती थी कि उस पर किसी युवक की आत्मा का साया है। वह घरवालों को धमकाती थी और कई बार अजीब हरकतें भी करती थी।

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर पूनम की शादी की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह लाल लहंगे में मेहंदी लगाए अपने पति नवीन के साथ बैठी दिखती है। लेकिन बाहरी रूप से सामान्य दिखने वाली यह महिला अंदर ही अंदर गंभीर मानसिक अस्थिरता से जूझ रही थी, जिसकी कीमत चार मासूमों ने अपनी जान देकर चुकाई। फिलहाल पूनम पुलिस हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। यह मामला न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को हिलाकर रख देने वाला है।

Exit mobile version