Sultanpur लूट कांड के मुख्य आरोपी विपिन सिंह के भाईयों को पुलिस ने उठाया, परिवार के लोग परेशान

सुल्तानपुर डकैती कांड में कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को पूछताछ के लिए उठाया है, साथ ही मुख्य आरोपी के भाईयों को भी हिरासत में लिया।

Sultanpur

Sultanpur: सुल्तानपुर डकैती कांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है पुलिस ने मुख्य आरोपी विपिन सिंह के भाइयों विवेक सिंह और विमल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। दोनों पिछले चार दिनों से घर नहीं लौटे हैं, जिसके खिलाफ उनके परिवार वालो ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

इसको लेकर कोर्ट ने अमेठी और सुल्तानपुर (Sultanpur) के एसपी को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले, रविवार को सुल्तानपुर पुलिस और अयोध्या की एसओजी टीम ने रायबरेली जिला कारागार में विपिन सिंह से पूछताछ की थी, और उसे अपने साथ ले गई थी।

पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत

सूत्रो के मुताबिक बता दें कि पुलिस को सोने की बरामदगी से जुड़े अहम सुराग मिले है। इसके अलावा मुख्य आरोपी के घर के सदस्यों और जानने पहचाने वालें लोगों की सूची भी तैयार कर ली है, जिनके घरों पर छापे मारे जाएंगे। साथ ही, कुर्की की कार्रवाई को भी लेकर तैयारी की जा रही है।

परिवार को सता रहा एंकाउंटर का डर

विपिन सिंह के परिवार को एनकाउंटर का डर सता रहा है। विपिन के छोटे भाई विमल की पत्नी, कोमल ने कहा कि पूरे परिवार को चिंता है कि पुलिस कहीं एनकाउंटर न कर दे, क्योंकि पुलिस दोनों भाइयों को लेकर गई है और कुछ भी जानकारी नहीं दे रही। इससे पहले, सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान, विपिन ने भी अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी।

यह भी पढ़े: Haryana में कांग्रेस और भाजपा में विरोध और बगावत का दौर, जानें क्या है मामला

गौरतलब है कि विपिन सिंह एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में लूट, डकैती, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे 36 मामले दर्ज हैं। मंगेश यादव पर 8 केस थे।

सुल्तानपुर में डकैती की घटना के बाद, 4 सितंबर को विपिन सिंह ने रायबरेली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि मंगेश यादव फरार था, जिसे एसटीएफ ने 6 सितंबर को एनकाउंटर में मार गिराया।

Exit mobile version