Radhika Yadav shot dead by father :गुरुग्राम के सुशांत लोक-फेज 2 इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हैरानी की बात यह है कि यह खौफनाक वारदात किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद उसके पिता ने अंजाम दी।
25 साल की थी राधिका,राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी
राधिका यादव की उम्र 25 साल थी और वह एक सफल टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जीतकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया था। लेकिन गुरुवार दोपहर को जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया।
पांच गोलियां चलाईं, तीन लगीं, मौके पर मौत
पुलिस के मुताबिक, राधिका को उसके घर पर ही गोली मारी गई। रिपोर्ट के अनुसार, पिता ने उस पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं। गोली लगने के बाद राधिका की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता गिरफ्तार,बंदूक जब्त
पुलिस ने आरोपी पिता को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी जब्त कर ली गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका के इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आदत को लेकर पिता नाराज़ थे। उन्हें लगता था कि यह आदत परिवार की इज़्ज़त को नुकसान पहुंचा रही है।
पड़ोसियों ने बताया,घर में था तनाव
पड़ोसियों ने बताया कि कुछ समय से पिता-बेटी के बीच काफी बहस होती रहती थी। कई बार राधिका की सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर घर में तनाव की स्थिति बन जाती थी।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या की पीछे की असली वजह क्या थी और क्या किसी और ने भी इसमें भूमिका निभाई।
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है। एक होनहार खिलाड़ी का इस तरह जाना खेल जगत और समाज दोनों के लिए बड़ा झटका है।