फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर आरोपी को थप्पड़, खुला ‘प्लान बी’ का राज, सोनम-राज की साजिश की थ्रिलर कहानी

इंदौर एयरपोर्ट पर राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी को एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया। वायरल वीडियो से सनसनी फैली है। वहीं, जांच में सोनम और उसके प्रेमी राज की 'प्लान बी' साजिश का खुलासा हुआ है।

Raja Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक हाई प्रोफाइल क्राइम थ्रिलर में तब्दील हो चुका है। हत्या की साजिश, प्रेम कहानी, धोखा, और ‘प्लान बी’—इस केस में हर मोड़ पर एक नया रहस्य सामने आ रहा है। ताजा मामला इंदौर एयरपोर्ट पर घटा, जहां आरोपियों को शिलांग ले जाया जा रहा था। तभी एक यात्री का गुस्सा फूटा और उसने ऑन कैमरा आरोपी को थप्पड़ मार दिया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इधर, जांच में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं—मास्टरमाइंड सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर न केवल प्लान बनाया बल्कि प्लान बी भी तैयार रखा। पढ़िए इस हाई वोल्टेज केस की पूरी कहानी, एक थ्रिलर की तरह।

एयरपोर्ट पर गूंजा थप्पड़, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक अजीब और चौंकाने वाली घटना हुई। राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को शिलांग ले जा रही पुलिस टीम जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची, वहां मौजूद एक यात्री ने उनमें से एक आरोपी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। आरोपियों ने मास्क पहन रखा था, इसलिए तुरंत पता नहीं चल पाया कि थप्पड़ किसे पड़ा। लेकिन मौजूद लोगों का कहना है कि यह गुस्सा हत्या को लेकर जनता के आक्रोश का प्रतीक था।

एयरपोर्ट पर यात्रियों ने आरोपियों को देख गुस्से में नारेबाजी भी की। मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीमें चारों आरोपियों—राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलांग के लिए रवाना हुईं। इस बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी विशाल के घर से खून लगे कपड़े भी जब्त किए हैं।

हत्या से पहले तैयार था ‘प्लान बी’, सोनम-राज की प्रेम कहानी बनी साजिश

Raja Raghuvanshi  हत्याकांड की जड़ें और भी गहरी और खतरनाक हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पहले से ही राज कुशवाह से प्रेम करती थी। शादी होते ही दोनों ने राजा को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। पुलिस के अनुसार, सोनम ने सिर्फ एक ही प्लान नहीं बनाया था, बल्कि एक बैकअप ‘प्लान बी’ भी तैयार किया था, ताकि किसी भी स्थिति में राजा की हत्या टाली न जा सके।

ACP पूनमचंद यादव के मुताबिक, चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सबसे पहले विशाल ने राजा पर वार किया था। शिलांग पुलिस ने हत्या के समय पहने गए कपड़े और अन्य तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या से पहले ही आरोपी राजा और सोनम के हनीमून पर जाने से पहले शिलांग पहुंच चुके थे। इस बात की प्लानिंग शादी के काफी पहले से ही की गई थी।

इंदौर से शिलांग तक छापेमारी, आरोपियों की कड़ियां जोड़ती पुलिस

Raja Raghuvanshi  हत्या के बाद सोनम कथित रूप से इंदौर आई थी और देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में छिपी थी। पुलिस को जानकारी मिली कि वह 25 से 27 मई के बीच यहां रुकी थी। इस सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस ने सोनम की तलाश शुरू की, जबकि मेघालय पुलिस ने विशाल चौहान के घर पर छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए।

विशाल के घर से जब्त पैंट-शर्ट में खून के धब्बे मिले हैं, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। वहीं, तकनीकी साक्ष्यों से भी आरोपियों के बीच बातचीत, लोकेशन और हत्या की तैयारी की पुष्टि हुई है। मेघालय पुलिस DSP एस.ए. संगमा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम आरोपियों को लेकर रवाना हुई है, जहां आगे की पूछताछ होगी।

राजा की मौत निश्चित थी, कातिल न होते तब भी सोनम का प्लान था तैयार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यदि मुख्य कातिल हत्या से पीछे हट भी जाते, तब भी राजा की जान नहीं बचती। सोनम और राज ने पूरी योजना में एक नहीं, बल्कि दो स्तर की प्लानिंग की थी। एक प्लान फेल होता तो दूसरा एक्टिव हो जाता। इस केस में अब सोनम की भूमिका सबसे गंभीर मानी जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या में सोनम के अलावा और कौन-कौन शामिल था।

Raja Raghuvanshi हत्याकांड सिर्फ एक मर्डर केस नहीं, बल्कि एक फिल्मी स्क्रिप्ट की तरह गहराई लिए हुए क्राइम थ्रिलर बन चुका है। जहां हर किरदार के पास एक राज है, और हर मोड़ पर एक नया धमाका। इंदौर से लेकर शिलांग तक फैले इस केस में अब हर दिन नई परतें खुल रही हैं। प्रेम, विश्वासघात, साजिश और पब्लिक रिएक्शन का ये केस सिर्फ अदालत का नहीं, जनमानस का भी मामला बन चुका है। अब देखना होगा कि आगे की जांच में और कौन से राज सामने आते हैं—क्या सोनम ही असली मास्टरमाइंड है?

UP में बिजली निजीकरण पर बवाल: राष्ट्रपति और पीएम से की गई सीबीआई जांच की मांग

Exit mobile version