राजस्थान: महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं के आंकड़ों का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसा ही मामला राजस्थान के पाली शहर से सामने आया है. यहां कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से महिला के परिजन मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान किसी ने महिला के मायके वालों को बताया दिया कि उसका पति मृतका के शव को कुएं से बोरे में भरकर घर ले आया था.
जिसके बाद महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोक दिया. पुलिस ने जांच के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. अब पोस्टमॉर्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि महिला की हत्या की गई है या किसी हादसे में उसकी मौत हुई है.
पति पर हत्या का आरोप लगाकर FIR दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार, पाली शहर के नया गांव की जगदंबा कॉलोनी निवासी गुलाबराम चौकीदार और उनकी 35 वर्षीय पत्नी केसी देवी के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जुमननाडी के पास एक खेत में चौकीदार का काम करते हैं. उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की देर शाम उसकी पत्नी केसी देवी बिना चारदीवारी के कुएं में गिर गई थी. कुंए में लगभग 3 फीट गहरा पानी था. सूचना मिलने पर जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.
अचानक कुएं में गिरने से हुई थीं महिला की मौत
जिसके बाद महिला के मायके वालों को किसी ने बता दिया की वह शव को बोरे में भरकर घर लाया. पाली में रहने वाली अपनी भाभी व सीकर में रहने वाले पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी. शनिवार को घर में केसी देवी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, अर्थी भी तैयार हो गई. इस दौरान जब मायके वालों को पता चला कि किसी देवी का शव उसके पति गुलाबराम बोरे में भरकर घर लाए हैं तो उन्हें यह बात बुरी लगी.
शव को बोरे में भरकर घर लाया युवक
मृतका की हत्या का आरोप लगाते हुए टीपी नगर थाने पहुंचे और मृतका की हत्या होने की शिकायत दी. ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी विक्रमसिंह सांदू मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारियां रुकवा दी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया. जिससे यह खुलासा हो सके कि मृतक की हत्या की गई है या किसी दुर्घटना में उसकी मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें –