आज पूरे राजस्थान में डर का माहौल बैठ गया है जब से जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इस घटना ने पूरे राजस्थान को हैरान कर दिया है। गोगामेड़ी के घर के सीसीटीवी कैमरे में साफ नज़र आ रहा है कि उनपर दो लोगों ने हमाला किया है जिसमें वह 2 आरोपी जमकर फायरिंग करते हुए दिखे। बताया जा रहा है गोगामेड़ी पर 6 गोलियां चलाई गई वो भी 20 सेकंड के अंदर। वहीं अब करणी सेना के लोगों ने आज राजस्थान को बंद करने को कहा जिसके तहत आज राजस्थान बंद है।
एकत्र हुए सर्वसमाज के लोग
गोगामेड़ी की हत्या के बाद आज सुबह सीकर जिला के मुख्यालय में स्थित रामलीला मैदान में राजपूत समाज के लोगों और उनके साथ सर्वसमाज के लोगों एक साथ एकत्र हुए और गोगामेड़ी की हत्या का शौक मनाया। यही नहीं वह काफी गुस्से में थे और आरोपियों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा देने के लिए कहा। इसके अलाव उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना पुलिस की लापरवाही की वजह से सुखदेव सिंह की मौत हुई है। साथ ही लोगों ने सीकर जिला के बाजारों को बंद करने के लिए निकल गए थे। बता दें अभी तक दो आरोपी का खुलासा हो गया है पर वह अभी फरार है।
यह भी देखें:- CM Yogi: Bhimrao Ramji Ambedkar को CM Yogi Adityanath ने दी श्रद्धांजलि | Lucknow News
गोगामेड़ी हत्या में इस गैंग का हाथ
वहीं आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। बता दें यह जानकारी पजांब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को दी है। जिसमें वह कह रही है कि पजांब के बठिंडा जेल में कैद संपत नेहरा ने की है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है।
करणी सेना क्या है ?
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एक गैर-राजनैतिन संगठन है जिसकी शुरुवात 2006 में हुई थी। वहीं यह संगठन लोकेंद्र सिंह कालवी ने बनाया था और वह अपने आप को 37 वीं पीढ़ी के बताते है जो रानी पद्मिनी का समय था। हालांकि वह नहीं है पर यह संगठन पूरे राजस्थान में फैल चुका है, शहर की हर गली में इस सेना की चर्चा फैली हुई है।










