Sidhu Moosewala Murder Update: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कल नया खुलासा हुआ है. घर में घुस कर हत्या करने की थी साज़िश. सिद्धू मूसेवाला के आसपास सुरक्षाबल के होने की वजह से पुलिस की वर्दी पहन कर वारदात को देना चाहते थे अंजाम.
New Delhi: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में एक के बाद एक नये खुलासे. हत्या के बाद से ही पुलिस कर रही है शूटर्स को पकड़ने की कोशिश. पंजाब पुलिस समेत मुंबई पुलिस और दिल्ली पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद आखिर दिल्ली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी. सोमवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथ लगे 3 शूटर्स.

बातचीत के दौरान शूटर्स ने बताया की सिद्धू मूसेवाला को घर में घुसकर मरने की थी प्लानिंग. सिद्धू मूसेवाला के पास कड़ी सुरक्षा होने के कार पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देनी की थी प्लानिंग. मर्डर के लिए पाकिस्तान से मंगाए गए थे हथियार. सूत्रों की माने तो कनाडा में बैठे हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने प्रियावत नामक शूटर को पुलिस की वर्दी पहनने को कहा था. 29 मई को बिना सुरक्षाबलों के घर से निकले थे सिधु, उसी मौके का फायदा उठाते हुए हत्यारों ने घटना को दिया था अंजाम. हादसे के दौरान इस्तेमाल हुए हथियार अभी बरामद करना बाकी.
3 शूटर्स की गिरफ़्तारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई की सुबह को हुई थी. हत्या की ज़िम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. हत्याकांड में एक-एक कर सभी राजो पर से उठ रहा है पर्दा. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने कड़ी मुश्किल के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इन गैंगस्टर के पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्टल बरामद करी गई हैं. कोर्ट के अगले आदेश तक तीनो हत्यारों को पुलिस की कस्टडी मे रखा जायेगा.अब देखना होगा की सिधु मूसेवाला मर्डर केस के तार आखिर कहा तक और किस किस तक जुड़े है.