Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सट्टा कारोबार APP दुर्ग-महादेव के 2 गुर्गों को पुलिस ने

सट्टा कारोबार APP दुर्ग-महादेव के 2 गुर्गों को पुलिस ने धर दबोचा, दुबई में है हेड ऑफिस

भिलाई नगर। दुर्ग पुलिस की तत्परता से ऑन लाईन सट्टा महादेव एप के दो गुर्गों को धर दबोचा गया है। नेहरू नगर एवं खुर्सीपार इलाके से नेटवर्किंग के माध्यम से ऑन लाईन सट्टे का कारोबार चल रहा था।करोड़ो रूपये के ऑन – लाईन सट्टे के लेन – देन का खुलासा हुआ है। विभिन्न बैंकों के खातों से सट्टे के रुपयों के लेनदेन को ऑपरेट किया जा रहा था। आरोपितों से 02 मोबाईल बरामद किए गए हैं | आरोपी अतंराष्ट्रीय स्तर पर ऑन – लाईन सट्टा का संचालन कर रहे थे। दुबई ( यू.ए.ई. ) एवं भारत के पूणे , विशाखापट्टनम , बैंगलोर , हैदराबाद , मुम्बई में गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा सट्टे का कारोबार ऑपरेट किया जा रहा है।


दुर्ग जिले में महादेव एप्प , रेड्डी अन्ना एवं अन्य ऑन – लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ . अभिषेक पल्लव ने बताया कि मंगलवार को एंटी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर की संयुक्त टीम द्वारा महादेव ऐप के संचालन में संलिप्त नेहरू नगर निवासी सौरभ जायसवाल एवं खुर्सीपार क्षेत्र निवासी कृष्णा जायसवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया । प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस को गुमराह किया जाता रहा किन्तु तकनीकी रूप से जानकारी एकत्र कर निरंतर पूछताछ करने पर पकड़े गये ।आरोपितों ने बताया कि ऐप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टे का संचालन, बड़े स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई ( यू.ए.ई. ) एवं भारत में पूणे , विशाखापट्टनम , बैंगलोर , हैदराबाद , चेन्नई , मुम्बई में ब्रांच स्थापित कर गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है ।

ब्रांच द्वारा वेब साईट के माध्यम से आम लोगों को ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु आई . डी . उपलब्ध कराकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे है। ब्रांच द्वारा ऑन लाईन सट्टा खेलने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में बैंक खाता खुलवाया जाकर उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । जिसमें करोड़ों रूपयों का अवैधानिक लेने – देन किया जा रहा है । महादेव ऐप का विस्तार किये जाने हेतु विदेशों में रेव पार्टी आयोजित कर ऐप से जुड़े व्यक्तियों को रेव पार्टी में आमंत्रित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है , दुर्ग पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है । विदेश जाकर ऑन – लाईन सट्टे का व्यापार करने वाले संदिग्धों की सूची तैयार की गयी है एवं ऐप से जुड़े आरोपितों पर निगाह रखी जा रही है । हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।आरोपित सौरभ जायसवाल पिता जगबंधु जायसवाल, उम्र 31 वर्ष निवासी नेहरू नगर,कृष्णा जायसवाल पिता विनोद जायसवाल ,उम्र 29 वर्ष निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Exit mobile version