हरिद्वार। पहले युवती ने नाबालिग को बहाने से अपने गांव बुलाया फिर युवती के घर वालों ने उस नाबालिग के साथ जबरदस्ती युवती की शादी करा दी। जब ये जानकारी नाबालिग के घरवालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। लेकिन युवती के परिवारवालों के जोरजबरदस्ती के कारण नाबालिग के पिता को निकाह मानते हुए युवती को घर लाना पड़ा। निकाह के बाद युवती रात में घर में रखी नकदी और जेवर लेकर भाग गई। जब सुबह घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो घर में हायतौबा मच गई। लड़के के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर युवती को भगाने का आरोप लगाया है। शिकायत पर आरोपियों ने लड़के के पिता के साथ गांववालों के साथ मारपीट भी की। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने युवती समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनपद के लक्सर के रहने वाले दिलशाद की ओर से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि भारापुर भौरी की रहने वाली 19 साल की युवती ने उसके नाबालिग बेटे को अपने परिजन के साथ योजना बनाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उन्होंने गांव बुलाया, जहां से युवती के परिजन उसे बाइक पर लक्सर के बहादुरपुर गांव में छोड़ देने की बात कहकर ले गए। कुछ लोगों ने युवती के साथ उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मौके पर ही उनका निकाह करा दिया।
गांववालों का आरोप है कि निकाह के बाद उसके बेटे ने घर पहुंचकर जबरन निकाह कराए जाने की जानकारी दी। उसने आरोपियों से शिकायत की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार रुपये की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई। पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई ना होने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।