Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक महिला ने अपनी पति की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि किसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।
यह घटना शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हठौरा गांव में हुई। किसी मुद्दे को लेकर घर में पति-पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हो रहा था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी अपना आपा खो बैठी । उसने ईंट से मारकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
This #horrific video is from Shahjahanpur of #UttarPradesh. A wife kills her husband by hitting his head with a brick and then throws pieces of his flesh here and there.@Uppolice officials were also at the scene but they could do nothing.#Murder #Olympics pic.twitter.com/ewUUJfs7oK
— Nishant Goel (@JournoNishantt) August 9, 2024
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
इस दौरान एक ग्रामीण ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ सदर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी पति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया।
#Shahjahanpur #शाहजहांपुर: #पत्नी ने ईंट से अपनी #पति का सिर कुचलकर #हत्या की
पत्नी #मृत पति की छाती पर बैठकर उसे #सिर से #भेजा निकालकर बाहर फेंकने लगी@shahjahanpurpol @Uppolice pic.twitter.com/9KePEsLfIu
— Goldy Srivastav (@GoldySrivastav) August 9, 2024
वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले में Uttar Pradesh पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद पुलिस मामले में और भी धाराएं जोड़ सकती है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।