Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
क्यों हुआ सिधु का मर्डर, लॉरेंस बिश्नोई से क्या थी दुश्मनी, पंजाब पुलिस को थी पहले से जानकारी ?

क्यों हुआ सिधु का मर्डर, लॉरेंस बिश्नोई से क्या थी दुश्मनी, पंजाब पुलिस को थी पहले से जानकारी ?

Sidhu Moose Wala Murder:  पंजाब के मानसा जिले में रविवार शाम तक सब सही चल रहा था. लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया. एक काली महिंद्रा थार पर तीन गाड़ियों में मौजूद बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश वहां से भाग गए. बाद में जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सब हैरान रह गए क्योकि गाड़ी में सवार खून से लिपटा शख्स कोई और नहीं मशहूर पंजाबी सिंगर सिधु मूसेवाला था, आस पास के लोग बताते है की सिधु की गाड़ी पर करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग हुई, सिधु को कुछ लोगो ने अस्पताल ले जाने की भी कोशिश की पर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक सिधु के शरीर में 24 गोलिया लगी |

लॉरेंस बिश्नोई से क्या थी दुश्मनी ?

7 अगस्त 2021 की एक घटना की बात करे तो इस दिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ख़ास आदमी और अकाली नेता विक्की मिद्दूखेड़ा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करदी जाती है पुलिस ने खुलासा किया की इस घटना के पीछे सिंगर मूसेवाला के मेनेजर का भी हाथ है पुलिस मेनेजर तक पहुचती की इससे पहले हे वो देश छोड़ कर फरार हो गया, इलज़ाम लगा की सिधु ने अपने मेनेजर को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है बस फिर क्या यही से बिश्नोई गैंग की दुश्मनी सिद्धू के साथ शुरू हो गयी उसी दिन से सिधु बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे

पंजाब पुलिस को थी पहले से जानकारी ?

गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठ कर अपने गुर्गो को फरमान जारी किया और सिधु की मौत की प्लानिंग करना शुरू कर दिया, गोल्डी ने काम के लिए दिल्ली के शाहरुख़ को ये काम सौपा, शाहरुख़ को काम मिला और वो पंजाब के लिए निकल गया उसने सिधु के गाव का जाएजा लिया |

पर दिल्ली की स्पेशल सेल ने मुखबिरों की सूचना पर कुछ पुराने केस के चक्कर में शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया, और पुलिस ने उससे ओउन्जब में मौजूदगी की वजह पूछी तो उसने मूसेवाला की सुपारी की पूरी कहानी बतादी थी उसने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम भी बता दिया था पर दिल्ली पुलिस ने बात पंजाब को बताई या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन जब मानसा के  SSP से जब ये बात पूछी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया SSP ने कहा नो कमेंट्स |

Exit mobile version