CSK VS GT FINAL: रेलवे स्टेशन पर सोए CSK के फैंस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ VIRAL, बारिश के कारण नहीं हो पाया था मैच

IPL 2023 का फाइनल बारिश के कारण 28 मई को नहीं हो पाया, करीब 5-6 घंटों तक चली लगातार बारिश ने मैच होने की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और आखिरकार ये मैच 29 मई यानी अगले दिल के लिए स्थगित कर दिया गया। खिलाड़ियों को तो काफी दुख हुआ ही लेकिन अगल-अगल राज्यों से अहमदाबाद के नरंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे फैंस को ये बारिश काफी महंगी पड़ी। पहले तो कई घंटों तक लोग स्टेडियम में इंतजार करते रहे लेकिन मायूस करने वाली तस्वीरें बाद में आईं। CSK और GT के बीच फाइनल मैच देखने बड़ी उम्मीदों से पहुंचे फैंस को काफी कुछ झेलना पड़ा।

कई लोग रेलवे स्टेशन पर सो गए तो कई लोग सड़कों पर ही रात काटने लगे। एक वीडियो भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि किस कदर धोनी और CSK के फैंस अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन के फर्श पर सो कर रात गुजार रहे हैं। इस तस्वीरों को देखकर दुख तो काफी हुआ लेकिन अगर CSK ये फाइनल जीत जाती है तो फिर फैंस के सारे दुख दूर हो जाएंगे।

बारिश के कारण स्थगित हुआ था मैच –

28 मई को अहमदाबाज में शाम से ही काफी बारिश देखने को मिली। बारिश करीब 6 बजे से तेज हो गई थी जिस कारण टॉस नहीं हो पाई। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार ये फैसला लिया गया कि CSK  और GT के बीच होने वाला IPL 2023 के फाइनल मुकाबले को स्थगित किया जाए। बाद में ये मैच सोमवार 29 मई को खेला जाएगा। हालांकि अहमदाबाद में मानसून की एंट्री के चलते 29 मई को भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। अगर 29 मई को भी फाइनल मुकाबला ना खेला जा सका तो पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर होने के चलते गुजरात टाइटंस ही IPL 2023 की विजेता टीम घोषित हो जाएगी।

फाइनल मैच से पहले IPL 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुरजाएंट्स के बीच एक मुकाबला पहले भी रद्द हो गया था जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था। इसके अलावा कई मैचों में बारिश की वजह से देरी भी हुई है लेकिन 28 मई को बारिश के कारण फाइनल मैच खेलना मुमकिन ही ना हो सका और आखिरकार इसे अगले दिन यानी 29 मई के लिए स्थगित कर दिया गया।

Exit mobile version