CWG 2022: पहलवानी में बजरंग और दीपक पूनिया की शानदार शुरूआत

राष्ट्रमंडल खेल 2022(Commonwealth Games) के कुश्ती स्पर्धा में भारतीय पहलवानों ने जीत के साथ शानदार शुरूआत की है। पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में बजरंग पुनिया और 86 किग्रा वर्ग में दीपक पुनिया ने जीत के साथ शुरूआत की।

स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को राष्ट्रमंडल खेलों में 65 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए दो मिनट से भी कम समय लगा। उन्होंने अपने शुरुआती मुकाबले में नौरौ के लोव बिंघम को 4-0 से हराया।

गत चैंपियन के रूप में मैदान में प्रवेश करने वाले बजरंग ने लगभग एक मिनट के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी को मापा और फिर एक झटके में मुकाबला खत्म करने के लिए उसे लॉक पोजीशन से मैट पर चित कर दिया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग का अगला मुकाबला मॉरीशस के जीन गुइलियान जोरिस बंदो से होगा।

वहीं, दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहैम को हराया। दीपक ने एकतरफा मुकाबले में मैथ्यू को 10-0 से हराया।

Exit mobile version