28 जुलाई को भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का शुभारंभ हुआ। 29 जुलाई को बैडमिंटन से लेकर क्रिकेट तक कई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। जहां एक तरफ कुछ खेलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा वहीं कुछ खेलों में भारत ने जीत भी दर्ज की।

29 जुलाई को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन 11 खेलों में भीरतीय ऐथेलीटों ने हिस्सा लिया।
इन खेलों में जीता भारत –
टेबल टेनिस (महिला डबल्स)-
भारत की ओर से रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवर्ड्स और दानिशा जयवंत पटेल को हराया।

स्विमिंग –
भारत के श्रीहरि नटराजन नें स्विमिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई
बॉक्सिंग –
पाकिस्तान के बॉक्सर सुलेमान बलोच को 5-0 से करारी मात देकर भारतीय बॉक्सर शिव थापा ने भारत का नाम रौशन किया
टेबल टेनिस (पुरूष सिंगल्स)
टेबल टेनिस में भारतीय पुरूष सिंगल टीम ने बाराबडोस की टीम को 3-0 से करीरी मात दी। मुकाबला लगभग एकतरफा रहा।
हॉकी –

भारतीय महिला टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में घाना को 5-0 से हरा दिया. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया. अब भारतीय महिला टीम शनिवार (30 जुलाई) को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी.
बैडमिंटन –

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट्स में पाकिस्तान के सामने भारत की टीम थी। भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट्स में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर आसान जीत दर्ज की। के श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मैच जीते. भारतीय खिलाड़ी अश्विनी और सुमीत ने पाकिस्तानी जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है। इस तरह भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई। वहीं, इसके अलावा मेंस सिंगल्स में भारत के शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत दर्ज की। उन्होंने अपने विरोधी को 21-7 से हरा दिया।
पीवी सिंधु की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया। हालांकि, इस अजेय बढ़त के बावजबद बाकी बचे 2 मैच भी खेले जाएंगे. वहीं, इससे पहले भारतीय शटलर श्रीकांत ने मुराद अली को हराया। श्रीकांत ने मुराद अली को मेंस सिंगल्स के मुकाबले में 21-7 और 21-12 से हराया। स्टार भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु के सामने पाकिस्तान की महूर शहजाद थीं, लेकिन उन्होंने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
- बरेली हिंसा पर पुलिस का बदलापुर, धड़ाधड़ गिरफ्तारी, गरजा बुलडोजर अब मौलाना के करीबी का हुआ एनकाउंटर
- बरेली में बुलडोजर की गरज! मौलाना तौकीर रजा के दामाद का गैराज जमींदोज
- 34 माह बाद जेल से बाहर आए इरफान सोलंकी, जानें बेटे की रिहाई पर मां ने सीएम योगी को क्यों कहा शुक्रिया
- ‘हम पर दबाव बनाया जा रहा’ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए समय बढ़ाने पर विवाद, गोस्वामी समाज ने बताई आपबीती
- अभिषेक बजाज की एक्स वाईफ ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया पहली शादी टूटने का असली सच…