CWG 2022 IND vs PAK: टीम इंडिया ने किया पाकिस्तान को ढेर, 99 रनों पर ऑलआउट हुई पाकिस्तान की टीम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज यानी रविवार 31 जुलाई को महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है बारिश के चलते मैच 20 की जगह 18-18 ओवरों का कर दिया गया था। पहली पारी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को चारो खाने चित्त कर दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए बेहद गलत साबित हुआ। नतीजा ये निकला कि पहली पारी में भारत ने 99 रनों के स्कोर पर ही पूरी पाकिस्तान की टीम को आउट कर दिया। भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 18 ओवरों में मात्र 100 रन बनाने की आवश्यकता है।

ऑस्ट्रेलिया से टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हारी टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को आड़े हाथों लिया। टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो ले लिया लेकिन उनहें क्या पता था कि उनका ये फैसला उनकी टीम के लिए उलटा पड़ जाएगा। पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली ने 32 रनों की पारी खेली, उनके अलावा पूरी पाकिस्तानी टीम से कोई भी खिलाड़ी 20 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया, नतीजन 99 रनों के स्कोर पर ही पाकिस्तान की टीम सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल –

भारत की ओर से स्नेहा राणा और राधा यादव ने 2-2 विकेट लिए इसके अलावा शिफाली वर्मा,रेनुका सिंह और मेघना सिंह ने 1-1 विकेट झटका।

फिलहार मैच पूरी तरह भारत की झोली में नजर आ रहा है।

Exit mobile version