‘दादा ने मांगी अंग्रेजों से माफी, सबूत दो…’, सावरकर के पोते ने राहुल गांधी को किया चैलेंज

हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने सोमवार को राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने राहुल गांधी को सावरकर द्वारा ब्रिटिश शासन से माफी मांगे जाने जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य दिखाने करने की चुनौती दी।

दरअसल BJP राहुल गांधी कई मुद्दों पर माफी मांगने को कह रही थी। जब शनिवार को प्रेस कॉन्प्रेंस में इसे लेकर राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं गांधी हूं और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते।”

राहुल गांधी की इन टिप्पणियों को सावरकर के पोते रंजीत ने बचकाना बताया है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी का कहना है कि वह माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वह सावरकर नहीं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह सावरकर के माफी मांगने का कोई सबूत लगाकर दिखाएं।” उन्होंने कहा कि ” राजनीति चमकाने के लिए देशभक्तों के नाम के उपयोग करना गलत है। राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Exit mobile version