Dandruff Home Remedies: बालों में होने लगा है डैंड्रफ तो इन नुस्खों से पाए आज ही छुटकारा

अरे जनाब सर्दिया आ गयी है। अब तो आपको बालो और त्वचा का बेहद ख्याल रखना होगा। बालो की बात करे तो बालों में रूसी की समस्या होना बेहद आम है. ये सफेदी आपके बालो में अलग से नजर आ जाती है और हल्का सा भी बालों पर खुजा देने या बाल झाड़ने पर कंधों पर गिरने लगती है. इससे सबको शर्मिंदगी का सामना करना ही पड़ता है।

डैंड्रफ (Dandruff) के कुछ घरेलु नुस्खे है

साथ ही बालों में खुजली और गंदगी भी बढ़ती और बाल ऑयली भी दिख सकते हैं. इस डैंड्रफ (Dandruff) को दूर करने में कुछ घरेलु नुस्खे है हमारे पास ,जिसका इस्तेमाल महिलाएं और पुरुष दोनों ही आसानी से कर सकते हैं.

एलोवेरा

एलोवेरा का इस्तेमाल बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए किया जा सकता है. एलोवेरा का इस्तेमाल आप दो तरीके से कर सकती है। पहला तो एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर बालों पर सीधा लगाएं या फिर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें. फिर उसके बाद 10 से 15 मिनट के बाद हेयर वॉश कर ले। आप हफ्ते में 2 बार एलोवेरा बालों पर लगा सकते हैं.

नीम

ताजा नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें. लगाकर फिर कुछ देर बाद धो ले.

नारियल तेल

नारियल का तेल और नींबू मिला लें. डैंड्रफ से होने वाली खुजली को दूर करने के लिए इस तेल को लगाएं 10 से 15 मिनट लगाए फिर बाद में धो लें. इस तेल से बालों की ग्रोथ बढ़ती है.

दही

रूसी हटाने के लिए दही का इस्तेमाल करे. एक कटोरी में दही लें और हाथों से बालों की जड़ों तक लगा लें. फिर 15 से 20 मिनट बाद धो ले।

सेब का सिरका

2 चम्मच एपल साइडर विनेगर से बालों को धोएं. 2-3 मिनट के बाद बालों को पानी से धो लें.

Exit mobile version