UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे से दो दिनों के भीतर दो ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों की पोल खोल दी है। ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पहले वीडियो में कुछ युवक ई-रिक्शा पर इस तरह सफर करते नजर आ रहे हैं, जो किसी भी वक्त हादसे को न्योता दे सकता था। कोई रिक्शा की छत पर बैठा है, कोई किनारे से लटक रहा है और कुछ अंदर ठुसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना मूंढापांडे क्षेत्र के सिहोरा अड्डा से दलपतपुर के बीच का है। इसमें करीब चार युवक ई-रिक्शा की छत पर बैठे हैं, एक पीछे लटका हुआ है, जबकि दो अन्य रिक्शा के बाईं ओर खतरनाक तरीके से टंगे हुए हैं। इसके बावजूद वाहन चालक तेज रफ्तार में रिक्शा चलाता दिख रहा है।
बस की छत पर बैठे दर्जनों यात्री
दूसरे वायरल वीडियो में सड़क सुरक्षा नियमों की और भी बड़ी अनदेखी देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नियामतपुर से इकरोटिया टोल टैक्स के बीच का है, जहां एक चलती बस की छत पर लगभग 40 से 50 लोग सवार हैं। बस हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है और उसके आसपास से अन्य वाहन भी गुजर रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका साफ झलक रही है।
यह भी पढ़ें : ‘हर किसी को मैं…’, बेटे के जन्म पर Parineeti Chopra ने दिया दिल…
सुरक्षा नियमों की खुली धज्जियां
इन दोनों घटनाओं ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी कौन निभा रहा है? इससे पहले भी कई बार बाइक या अन्य वाहनों पर ओवरलोडिंग के मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर पुलिस कार्रवाई करती रही है। लेकिन अब ई-रिक्शा और बस दोनों पर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों का सफर करना साफ तौर पर नियमों की धज्जियां उड़ाता है।