Dantewada Naxal attack: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद केंद्र अलर्ट, शाह ने की CM बघेल से बात

खबर छत्तीसगढ़ से है, जहां के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए।  नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED विस्फोट कर दिया गया...

रायपुर : खबर छत्तीसगढ़ से है, जहां के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए।  नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED विस्फोट कर दिया गया। इस दौरान  डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए वहीं1 ड्राइवर भी हमले भी शहीद हो गया। इसके अलावा कई जवान घायल भी हुए हैं। सर्च ऑपरेशन से लौटते वक्त नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों ने बम से जवानों की गाड़ी उड़ाई।

गृह मंत्री अमित शाह सीएम बघेल बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव मदद दिए जाने का वादा किया। अमित शाह ने कहा कि उन्हें मामले पर जो भी मदद चाहिए होगी, हम करें।

CM ने दी जवानों को दी श्रद्धांजलि

इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

 

Exit mobile version