Deepika Kakkar : टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जो लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, इन दिनों गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सेलिब्रिटी ‘मास्टर शेफ’ के जरिए इंडस्ट्री में वापसी तो की, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।
इसके कुछ ही हफ्तों बाद, मई 2025 में उनके लीवर में स्टेज 2 कैंसर का पता चला। शुरुआती जांच और सर्जरी के बाद उनका ट्रीटमेंट अभी भी जारी है और यह करीब डेढ़ साल तक चलेगा।
हालत हो रही है दिन-ब-दिन खराब
अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में दीपिका ने अपनी सेहत से जुड़ी परेशानियों को खुलकर साझा किया। उन्होंने बताया कि नियमित जांच के दौरान उनके थायराइड लेवल में तेजी से बढ़ोतरी पाई गई है, जिससे वह ब्लोटिंग, मूड स्विंग, थकान और माउथ अल्सर जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं। “जब से ट्रीटमेंट शुरू हुआ है, तब से डॉक्टरों ने थायराइड को लेकर मुझे आगाह किया था, लेकिन बीते कुछ दिनों में ब्लोटिंग और अल्सर की परेशानी इतनी बढ़ गई है कि खाना-पीना भी मुश्किल हो रहा है।”
हेयरफॉल से बढ़ा मानसिक तनाव, बनवाया हेयर पैच
दीपिका ने बताया कि टारगेट थेरेपी के दौरान आमतौर पर बाल झड़ने की संभावना कम होती है, लेकिन उनके केस में हेयरफॉल काफी तेज हो गया है। “मेरे बाल कभी इतने पतले नहीं थे, लेकिन अब हालत ऐसी हो गई है कि मैंने हेयर पैच बनवाना शुरू कर दिया है। ये मेरे लिए आसान फैसला नहीं था, लेकिन अब इसकी जरूरत पड़ रही है।”
उनके डॉक्टरों ने दवा की डोज़ बढ़ा दी है, और चार हफ्ते बाद उन्हें दोबारा जांच के लिए जाना होगा। हालांकि इतनी चुनौतियों के बीच भी दीपिका ने अपने फैंस के लिए हौसले से भरा संदेश दिया। उन्होंने कहा: “जिंदगी कब क्या मोड़ ले ले, कोई नहीं जानता। इसलिए हर दिन को मुस्कराकर जिएं, अच्छी यादें बनाएं और खुद को स्वस्थ और खुश रखने की कोशिश करें। यही असली ज़िंदगी है।”
यह भी पढ़ें : ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में जबरदस्त ट्विस्ट…
दीपिका का ये वीडियो उनके फैंस के दिल को छू गया। उन्होंने बड़ी सादगी और ईमानदारी से अपनी परेशानियों को साझा किया और किसी फिल्मी अंदाज़ में नहीं, बल्कि एक आम इंसान की तरह, जो दर्द से भी गुजर रहा है और उम्मीद से भी।