Dehradun-गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को जल्द ही उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया जा सकता है। फिलहाल, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भेजे गए पैनल में दीपम सेठ का नाम शीर्ष पर है।इन सब घटनाओं से अब यह लगने लगा है कि अब उनकी नियुक्ति उत्तराखंड के डीजीपी के पद पर होने की बस औपचारिक घोषणा ही बाकी है।
देहरादून में आज करेंगे ज्वाइन
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आज, सोमवार को पुलिस मुख्यालय, देहरादून में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। रविवार को उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सशस्त्र सीमा बल (SSB) में अपर महानिदेशक के पद से रिलीव कर दिया गया था। उत्तराखंड सरकार के विशेष अनुरोध पर उन्हें प्रतिनियुक्ति से समय पूर्व रिलीव किया गया है।
डीजीपी पद के लिए चर्चाएं तेज
दीपम सेठ की उत्तराखंड वापसी के साथ ही उन्हें डीजीपी बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। यूपीएससी द्वारा राज्य सरकार को भेजे गए पैनल में तीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं:
दीपम सेठ (1995 बैच)
डॉ. पीवीके प्रसाद (1995 बैच)
अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच)
इस पैनल में कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं
अभिनव कुमार ने उठाए थे यह सवाल
कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने हाल ही में एक पत्र के जरिए डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सुझाव दिया था कि डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी के बजाय राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के माध्यम से होनी चाहिए। उन्होंने यूपीएससी के हस्तक्षेप को गैर-जरूरी बताया था।
शासन के फैसले पर टिकी निगाहें
अब सवाल यह है कि दीपम सेठ की नियुक्ति के बाद अभिनव कुमार के सुझाव पर राज्य सरकार क्या निर्णय लेगी। उत्तराखंड में पुलिस नेतृत्व में यह बदलाव शासन के लिए एक अहम कदम साबित हो सकता है।