Delhi: राजधानी में बेखौफ बदमाशों की करतूत, पार्किंग को लेकर युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV आया सामने

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो जा रहा है. तभी बदमाश दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला न्यू उस्मानपुर से सामने आया है. यहां एक गली में कुछ बदमाश हाथ में बंदूक लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आपसी झगड़े में दूसरे पक्ष को डराने के लिए इलाके में गोलीबारी की गई थी. इलाके के लोगों में से किसी ने बदमाशों की फायरिंग करते हुए वीडियो अपने कैमरे में कैद कर ली थी.

जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाना न्यू उस्मानपुर में फायरिंग की घटना की जानकारी मिली थी. जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना दोपहर करीब पौने दो बजे अरविंद नगर के गली नंबर 5 में हुई है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि 4-5 दिन पहले मुनव्वर और सलमान के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था.

गोलियां चलाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल मुनव्वर जो कि इसी गली में रहता है उसका 15 दिन पहले बाइक खड़ी करने को लेकर इनसे झगड़ा हुआ था इसके बाद उस दिन आपसी सहमति के बाद दोनों में कंप्रोमाइज हो गया था लेकिन आज गोली चलाने वाला पक्ष मुनव्वर को पिस्टल दिखायी जिसके बाद दोंनो पक्षों में धक्का मुक्की हुई और बाद में बदमाशों ने अपने साथियों को बुलाकर एक के बाद एक ताबडतोड गोलियां चलाना शुरू कर दी. वहीं पास खड़े एक शख्स ने इन बदमाशों की हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

पार्किंग को लेकर युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

लेकिन सोमवार को फिर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके चलते सलमान और उसके साथियों ने मुन्नव और उसके परिवार को डराने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान पास में ही खड़े किसी शख्स ने अपने ही मोबाइल में गोलियां चलाते हुए ये वीडियो कैद कर लिया. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और उसी के आधार पर एक मुख्य आरोपी इस्लाम पुत्र अलीजान को पकड़ा गया है. अन्य आरोपी व्यक्तियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें – विस्तारा की फ्लाइट में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, नशे में क्रू मेंबर के साथ मारपीट के बाद उतारे अपने कपड़े, फिर…

Exit mobile version