Delhi Chief Minister’s Residence : दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बीच मुख्यमंत्री आवास को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। इस बीच पीडब्ल्यूडी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को मुख्यमंत्री आतिशी से वापस ले लिया है, जो पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास था। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री को रहने के लिए दो अन्य बंगले का प्रस्ताव दिया है – एक राज निवास रोड पर स्थित बंगला नंबर 2 और दूसरा अंसारी रोड पर स्थित बंगला नंबर 115। यह कदम तब उठाया गया जब बीजेपी मुख्यमंत्री आवास के रिनोवेशन को लेकर सवाल उठा रही थी और उसे ‘शीश महल’ कहकर आलोचना कर रही थी।
‘केंद्र सरकार उनका घर छीन सकती है, जज़्बा नहीं…’ , PWD ने आतिशी से वापस लिया 6 फ्लैग रोड स्टाफ वाला बंगला
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी से बंगला वापस लिए जाने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह तीसरी बार है जब मुख्यमंत्री आतिशी को उनके बंगले से बाहर किया गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनका घर छीन सकती है, लेकिन उनका हौसला और जज्बा कभी नहीं छीन सकती।
