Delhi Excise Policy Case: शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की बढ़ी टेंशन, आज तिहाड़ जेल में ED करेगी पूछताछ

ED Will Interrogate Manish Sisodia: राजधानी दिल्ली में इन दिनों मनीष सिसोदिया पर ईडी का शिकंजा भारी होता जा रहा है. दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ के जेल नंबर-1 में मनीष सिसोदिया से पूछताछ होगी. प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम सिसोदिया से पूछताछ के लिए दोपहर में तिहाड़ जेल पहुंचेगी.

आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक अदालत ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब उनकी जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई होगी. बताया जा रहा है की ईडी ने आबकारी मामले में एक और गिरफ्तारी की है. हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है. ईडी के अधिकारी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करेंगे.

ED ने अबतक मामले में 11 लोगों को किया गिरफ्तार

पिल्लई को पूछताछ के बाद 6 मार्च शाम को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया. ईडी ने इस मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकी शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. उसके बाद ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत देने का अनुरोध करेगी.

न्यायिक हिरासत में मनीष सिसोदिया बढ़ी टेंशन

आपको बता दें की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी को राजधानी दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया की जमानत पर सीबीआई कोर्ट 10 मार्च को करेगा सुनवाई, बढ़ाई 2 दिन की रिमांड

Exit mobile version