Delhi Firing : तिलक नगर की कार शोरूम ताबड़तोड़ फायरिंग, मांगी 5 करोड़ की रंगदारी…

delhi-firing-rapid-firing-at-tilak-nagar-car-showroom-extortion-of-rs-5-crore-demanded

Delhi Firing News: सोमवार रात दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar Firing) इलाके में कई राउंड गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक ये फायरिंग तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम (Firing in Car Showroom) में की गई है। शूटर डीलर के यहां पर एक पर्ची फेंक कर गए हैं, जिसमें 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि तिलक नगर इलाके में फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग (Delhi Firing News) की घटना सामने आई है। कांच की ओर और हवा में लक्ष्य करके कई गोलियां चलाई गईं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कार शोरूम में फायरिंग की वजह से कांच टूटने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

फायरिंग की घटना पर सौरभ भारद्वाज का LG पर हमला

घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “LG साब अपने काम में पूरी तरह फेल रहे हैं। इनके आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बदतर हो गई है। कहीं शूटर फिरौती माँग रहे है। जाफ़राबाद में गवाह की दिन दहाड़े हत्या हो रही है। LG साब की कोई जवाबदेही नहीं? बताया जा रहा है तिलक नगर इलाके में फायरिंग हुई है ,शूटरों ने 5 करोड़ की फिरौती माँगी है ,फायरिंग के बाद पर्ची फेंक गये है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं।”

फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग (Delhi Firing)

जानकारी के मुताबिक शोरूम में फायरिंग के बाद पुलिस की टीम वहां मौजूद है। बड़े-बड़े अधिकारी वारदात को लेकर गंभीरता से जांच-पड़ताल में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि शूटर ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है।

Exit mobile version