दिल्ली के गांधीनगर में हादसा, दम घुटने से मालिक समेत बेटे की मौत

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के गांधीनगर (Gandhinagar) इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल यहां रविवार को एक दुकान के बेसमेंट में दो लोग गिर गए. इस दौरान दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. ये जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजकर 7 मिनट पर सूचना मिली थी कि दो लोग एक दुकान के बेसमेंट में फंस गए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, आर. के. ट्रेडिंग कंपनी नामक दुकान कैलाश नगर में मुख्य सड़क पर स्थित है और इसमें सामान ढोने वाली साइकिल रिक्शा तैयार करने का काम होता है.पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां दुकान में काम करने वाला अबरार नाम का शख्स मिला. अबरार ने पुलिस को बताया कि दुकान के मालिक का बेटा वैभव कथूरिया और एक अन्य कर्मी पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे दुकान पर पहुंचे थे।

Exit mobile version