Delhi: BJP ने केजरीवाल सरकार पर लगाया आरोप कहा- मजदूरों के नाम पर अपने कार्यकर्ता को बांट रही है पैसा

दिल्ली में अब कंस्ट्रक्शन का काम बंद है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण के कारण निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी थी। वहीं रजिस्टर्ड सभी मजदूरों को 5 हजार रुपये की वन टाइम आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था। दिल्ली सरकार के इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को फायदा होगा और वित्तीय सहायता के तौर पर उन पर 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाएगा।

बता दें कि इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कंस्ट्रक्शन वर्कर को लेकर दिल्ली की आप सरकार पर हमला बोला है। पात्रा ने कहा है कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के नाम पर 9 लाख लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। लेकिन इनमें 2 लाख फर्जी वर्कर थे। क्योंकि इनमें से 6500 से ज्यादा वर्कर के मोबाइल नंबर एक ही थे। पात्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से फर्जी मजदूरों के नाम पर पैसा उठाया गया

बता दें कि दिन-ब- दिन दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने 30 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर मे आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर निमार्ण, तोड़ फोड़ और अन्य गतिव िधियों पर रोक लगा दी थी। चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चरण तीन के तहत पाबंदियों में निर्माण, तोड़फोड़ और खनन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी।

Exit mobile version