Delhi Shani Mandir: दिल्ली में मंदिर की ग्रिल तोड़ने को लेकर छिड़ी महाभारत, स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध

खबर दिल्ली के मंडावली इलाके से है.. जहां आज यानी गुरुवार को शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने टीम पहुंची। शनि मंदिर को तोड़ने आई टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इलाके में हडकंप मच गया। आपको बता दें, लोगों ने शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने को लेकर आपत्ति जताई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

जानिए पूरा मामला?

आज यानी 22 मई को दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर के बाहर बाहर अवैध ग्रिल को तोड़े जाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। जिसके बादअतिक्रमण विरोधी प्रशासन की टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया। यहां तक कि स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स सुरक्षा में तैनात रही थी। आपको बता दें, बीजेपी के स्थानीय पार्षद रवि नेगी भी इस मौके पर मौजूद रहे।लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। कहा जा रहा है कि सुरक्षा बलों के जवानों और महिलाओं के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं महिलाओं ने कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध किया। महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version