Delhi MCD Election: टिकट बेचने से नाराज कार्यकर्ताओं ने AAP नेता को मारे मुक्के, मंच छोड़कर भागे गुलाब यादव, देखें Video

दिल्ली की सत्ताधारी आप पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ सोमवार रात को आप पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि विधायक खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं और कुछ लोग उनके पीछे पड़े हैं।

विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ धक्का-मुक्की की बल्कि कॉलर पकड़कर मुक्के भी मारे। हालांकि इस घटना पर आप का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया। CM अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Video पर बीजेपी की प्रतिक्रिया


ये घटना उस समय हुई जब विधायक गुलाब सिंह यादव सोमवार रात करीब 8 बजे श्याम विहार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस बैठक के दौरान अचानक हंगामा शुरू हो जाता है और पार्टी के कार्यकर्ता विधायक मारपीट शुरू कर देते हैं। उनका कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते हैं। विधायक बचकर भागने की कोशिश करता है लेकिन कार्यकर्ता उनका पीछा करते है और उन्हें मुक्के मारते हैं।

फिलहाल विवाद की वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि BJP की दिल्ली इकाई का कहना है कि टिकट बेचने के आरोप में AAP कार्यकर्ताओं ने यादव के साथ मारपीट की। पार्टी ने कहा कि ये आप कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया थी। जिसका यादव ने कड़ा विरोध किया।

‘इससे बड़ा सबूत और क्या होगा’

वहीं विधायक ने BJP के आरोपों को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया है कि ‘BJP बौखला गई है। उस पर टिकट बेचने के बेबुनियाद आरोप लग रहे हैं। मैं छावला थाने में हूं। इस समय मैंने BJP के नगरसेवक और इस वार्ड से BJP के उम्मीदवार को हमलावरों को बचाने के लिए थाने में देखा है। इससे बड़ा सबूत और क्या होगा। मीडिया भी यहां पर है वो BJP से पूछें।’

‘AAP का भ्रष्टाचार इस कदर है’

BJP नेता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि ईमानदार राजनीति के नाटक में लिप्त पार्टी के अनोखे सीन है। AAP का भ्रष्टाचार इस कदर है कि पार्टी के सदस्य भी विधायकों को नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं आगामी MCD चुनावों में भी इसी तरह के परिणाम उनका इंतजार कर रहे हैं।’

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा तो वहीं 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। ये चुना अप्रैल में होने थे। लेकिन तीनों निगमों के एकीकरण के फैसले के कारण चुनाव में देरी हो गई।

Exit mobile version