Delhi MCD Election: पार्षद का टिकट दिलाने के बदले मांगे 90 लाख, Anti Corruption Bureau ने पकड़ा रंगे हाथ, AAP नेता के साले सहित 3 अरेस्ट

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने वाले है। इसी कड़ी में टिकट को लेकर आप नेताओं से जुड़े नए-नए मामले सामने आ रहे है। बीते दिनों टिकट न मिलने पर आप नेता मोबाइल टावर पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दे रहे थे। ताजा मामला चुनाव में टिकट को लेकर हुई धांधली का मामला से जुड़ा है। बता दें कि दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आप विधायक के पीए विशाल पांडेय और रिश्तेदार शिव शंकर पांडेय और ओम सिंह को हिरासत में ले लिया है। इन तीनों पर आरोप लगा है कि इन्होंने एक महिला को पार्षद का टिकट दिलाने के लिए 90 लाख रुपये की मांग की है।

55 लाख दिए पर…


ये पूरा मामला कमला नगर के वार्ड संख्या 69  से सामने आया है। जहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्टी से पार्षद पद के लिए टिकट मांगा। लेकिन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलवाने के बदले 90 लाख की डिमांड की। इसके बाद महिला ने टिकट के चक्कर में विधायक अखिलेश को 35 और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये दिए। जबकि बाकी की रकम लिस्ट में नाम आने के बाद देने की बात तय हुई थी। लेकिन इसके बाद भी पार्टी की लिस्ट में महिला का नाम नहीं आया तो महिला ने विधायक अखिलेश के साले ओम सिंह से रुपये वापस मांगे। ओम सिंह ने महिला को रुपये वापस देने का आश्वासन तो दिया पर पैसे नहीं दिए।

Anti Corruption Bureau बिछाया जाल


जिसके पर महिला ने एंटी करप्शन ब्यूरो को मामले का वीडियो दिया और इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद टीम ने जाल बिछाया। ओम सिंह अपने साथी शिव शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी के साथ 15 नवंबर की रात में घूस के 33 लाख रुपये लेकर महिला के पास पहुंचे। जहां पहले से मौजूद टीम ने तीनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से 33 लाख की नकदी भी बरामद की।

ये भी पढ़े-Lucknow: लव जिहाद ने ली निधि की जान, धर्मांतरण के विरोध पर सूफियान ने युवती को चौथी मंजिल से फेंका, आरोपी फरार

Exit mobile version