Delhi News : दिल्ली रिठाला मेट्रो के पास भीषण आग, झुग्गियां जलकर हुई राख

पुलिस के अनुसार, कई एलपीजी सिलेंडर फटने से आग और भड़क गई, जिससे इलाके में रहने वाले लोग डर और चिंता में आ गए। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम आग को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Delhi News

Delhi News : दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास कई झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने इसकी जानकारी दी। डीएफएस के अनुसार, आग लगने की सूचना रात लगभग 10:56 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कई झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग की तीव्रता बढ़ने का कारण कई एलपीजी सिलेंडर का फटना भी रहा, जिससे इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। डीएफएस अधिकारी ने कहा कि टीम पूरी ताकत से आग बुझाने में लगी हुई है।

हादसे में एक बच्चा घायल

अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती में आग लगी थी। कुल 29 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया गया है। इस घटना में एक बच्चा घायल हुआ, जिसे तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें : आज से नोएडा और गुरुग्राम में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, जानें आज के भाव का…

दर्जनों झोपड़ियां जलकर हुईं खाक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्जनों झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं, जबकि स्थानीय लोग अपने सामान को बचाने के लिए भागते नजर आए। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आग के आगे फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां अलर्ट पर रखी गई हैं। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि टीम और पुलिस मिलकर राहत और बचाव कार्यों को सुचारू रूप से चला रही है।

Exit mobile version