Delhi News : उत्तर प्रदेश के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। विल्सोनिया इंटर कॉलेज के सामने मेला देखकर लौट रहे एक परिवार के चार सदस्यों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय शमीम जहां और उनके 9 साल के भांजे अल्फेज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू आयशा और बेटी मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक के रहने वाले सरताज का परिवार फिलहाल पाकबड़ा के समाथल गांव में रहता है। शनिवार को शाम लगभग पांच बजे सरताज की पत्नी शमीम जहां, बहू आयशा, बेटी मुस्कान और बहनोई यामीन का बेटा अल्फेज मेला देखने के लिए कैलाश रोड गए थे। शाम साढ़े सात बजे के करीब घर लौटते समय हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने चारों को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद हवा में उछलकर गिरे लोग
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि सभी लोग हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शमीम जहां और अल्फेज की मौत घटनास्थल पर ही पुष्टि कर दी गई, जबकि घायल आयशा और मुस्कान को टीएमयू अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में मुस्कान की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : BF संग कोर्ट मैरिज करने जा रही थी महिला, तभी आ धमका पति, हाई वोल्टेज…
पुलिस ने हादसे में शामिल कार और चालक की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने एक ही परिवार के दो लोगों की जान ले ली और बाकी के लिए चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। जांच अब इस बात पर केंद्रित है कि हादसे के पीछे क्या कारण था और कार चालक को पकड़ने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।










