Delhi Pollution: राजधानी की हवा में हो रहा सुधार, लेकिन दिल्ली NCR के कई इलाकों में AQI इंडेक्स खराब

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदूषण से राहत मिलने का दौर जारी है. शुक्रवार को भी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 से कम रिकॉर्ड किया गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 142 में है.

दिल्ली NCR के शहरों में AQI लेवल कम

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार गुरुवार यानी 15 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 129 (मध्यम) कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बुधवार को भी हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली एनसीआर के कई शहरों में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है और लोगों को प्रदूषण से होने वाली परेशानी से राहत मिली है.

प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लेकर आदेश जारी

राजधाऩी में प्रदूषण को लेकर एलजी वीके सक्सेना और केजरीवाल सरकार के बीच खींचतान जारी है. एक दिन पहले ही एलजी ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर आदेश जारी करने में दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी जताई है. एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर आदेश जारी करने में देरी पर नाखुशी जताई. एलजी का कहना है कि शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए मुख्य सचिव द्वारा अक्टूबर में महत्वपूर्ण आदेश जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Ayodhya: ‘पतली कमरिया..’ पर रील बनाना महिला सिपाहियों को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर SSP ने किया लाइन हाजिर

Exit mobile version