देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। बता दें की दिल्ली के आरके पुरम इलाके से गोलीबारी की घटना सामने आई है। जहां दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की ये घटना शनिवार देर रात आरके पुरम के अंबेडकर बस्ती में हुई। दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने आकर एक लड़के पर जान से मारने की नियत से लगातार कई राउंड फायरिंग की। इस वारदात में एक युवक बाल-बाल बच गया। लेकिन उसे बचाने में उसकी 2 बहनों को गोली लगी, जिसे वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1670300397435584512?s=20
वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वारदात के बाद अधिकारी समेत दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जांच थाना पुलिस ने शुरू कर दी है।यह मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम थाने इलाके स्थित अम्बेडकर बस्ती का है। आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे 2 दर्जन से ज्यादा बदमाश एक युवक को जान से मारने की नीयत से उसके घर पहुंचे। युवक और उसके परिवार द्वारा घर का दरवाजा नहीं खोलने के बाद वे चले गए। फिर कुछ समय बाद आये और घर बाहर खड़े युवक पर बदमाशों ने लगातार फायरिंग शुरू कर दी। युवक तो अपनी जान बचाते हुए भाग निकला , पर उसकी 2 बहनों को बदमाशों ने गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। वारदात के बाद मौके पर उपस्थित अधिकारी समेत दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
पीड़िता के बयान आया सामने
वहीं पीड़ित युवक ललित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसका किसी के पास पैसे बाकी थे, जिसे लेने गया था। जिससे पैसे लेने गया था, वो नहीं मिला। उसेक बाद जब मैं घर से वाप, आया तो कुछ देर बाद 2 दर्जन से ज्यादा बदमाश उसे ढूंढते हुए उसके घर आए, जहां वो नहीं मिला। सभी बदमाश तब नापस चले गए और कुछ देर बाद जब वो घर आया तो घर के बाहर खड़े थे और फिर उसपर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में उसकी बहन उसे किसी तरह वारदात की जगह से भगाने में सफल रही. गुस्से में बदमाशों ने जान बूझकर उसकी दोनों बहनों को गोली मार दी. एक को सीने में गोली मारी गई है. जबकि दूसरी बहन को पेट में. दोनों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.







