Delhi: जैन के मसाज वीडियो के वायरल होने पर आमने सामने आए AAP और BJP, सिसोदिया ने दी धमकी तो गौरव भाटिया ने पूछा ये सवाल

Satyendar Jain Massage Video: दिल्ली की तिहाड़ जेल से कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में वह स्पेशल मसाज कराते हुए दिख रहे हैं. जेल में लगे CCTV में सत्येंद्र जैन की मसाज की तस्वीरें कैद हुई हैं, तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन के पैरों की मसाज कर रहा है. हालांकि ईडी ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है.

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593833517036998656?s=20&t=iIGX6hbVwVAFWbS32WjJzQ

तिहाड़ के अंदर वसूली और VIP मसाज सेंटर – शहजाद पूनावाला

अब BJP आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा के बदले सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है. बता दें कि, यह ये वीडियो 13 सितंबर, 2022 का बताया जा रहा है. यह तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक ए का CCTV फुटेज है, ED ने सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट की बात कही थी, ईडी ने अपने हलफनामे में आरोप लगाया था कि जैन को मसाज की सुविधा मिली थी.

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593846233571155969?s=20&t=dzoPrhzmVkP3nFgHhyh2pQ

ED ने कोर्ट में दर्ज कराई थी शिकायत

इससे पहले सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे ईडी ने अदालत में कंप्लेंट दर्ज कराई थी. जिसमें ED ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सतेंद्र जैन को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, ईडी ने सत्येंद्र जैन से जुड़े तमाम आंकड़े गृह मंत्रालय को भी दिए थे, ED ने आरोप लगाते हुए कहा, सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में जेल अधिकारियों की मिलीभगत से सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं. इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी.

आरोपों पर AAP का आया रिएक्शन

इसे लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से रिएक्शन सामने आया है. AAP ने बताया कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंक्चर थेरेपी दी जाती है. शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते कोर्ट ने जेल में हर तरह के इलाज का आदेश दिया था, ऑक्सीजन की कमी के चलते सत्येंद्र जैन रात में कई बार बाइसेप्स लगाकर भी सो जाते हैं. दवाओं के साथ एक्यूपंक्चर थेरेपी भी उनके इलाज का एक हिस्सा है, क्योंकि जेल में जैन की तबीयत बिगड़ जाती है. इसीलिए इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें –

International Ministerial Conference: दिल्ली में ‘No Money For Terror Funding’ पर पाकिस्तान एक बार फिर हुआ बेनकाब, प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

Exit mobile version